जमुई/चकाई, शुक्रवार की देर शाम चकाई चौक के पास से स्थानीय पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया पीडीएस का खाद्यान्न लदा मिनी ट्रक छोड़ दिया गया. विभागीय पदाधिकारियों द्वारा जांच के बाद खाद्यान का कागजात सही रहने की लिखित जानकारी देने के बाद पुलिस ने खाद्यान्न लदे वाहन को छोड़ा. इस संबंध में चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि रात दो बजे के करीब एसएफसी के जिला प्रबंधक कौशल किशोर सिंह के निर्देश पर जमुई एवं सिकंदरा के एजीएम चकाई पहुंचकर पुलिस की उपस्थिति में वाहन पर लदे खाद्यान्न के कागजातों की जांच की.
जांच के बाद उन लोगों द्वारा जांच रिपोर्ट में खाद्यान्न का कागजात सही पाए जाने की बात बताया गया. जिसके आधार पर पीडीएस का खाद्यान्न लदे ट्रक को छोडा गया. बताते चलें कि शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे के करीब चकाई चौक के पास पीडीएस का चावल लदा मिनी ट्रक खराब हो गया था. इस दौरान डोर स्टेप डिलेवरी के ट्रांसपोर्टर के मुंशी एवं मजदूरों में किसी बात को लेकर बहस हो गयी. स्थानीय लोगो द्वारा कालाबाजारी के लिए ले जाए जाने के शक पर खाद्यान्न लदे वाहन के बारे में पुलिस को सूचना दे दी थी. जिसके बाद पुलिस ने एक सौ पैकेट चावल लदे ट्रक को कब्जे में ले लिया था.
इस संबंध में चकाई के प्रभारी एमओ प्रशांत कुमार चौधरी से बात किये जाने पर पांच बजे तक ही गोदाम से खाद्यान्न का उठाव होने की बात बताते हुए शनिवार की सुबह चकाई पहुंचकर मामले की जांच करने की बात कही गयी थी. लेकिन रात में ही एसएफसी के जिला प्रबंधक कौशल किशोर सिंह के निर्देश पर जमुई एवं सिकंदरा के एजीएम के चकाई पहुंचकर मामले की जांच करने से कई सवाल उठ रहे हैं. लोगों में इस मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस संबंध में एसएफसी के जिला प्रबंधक कौशल किशोर सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि जमुई एवं सिकंदरा के एजीएम को भेजकर मामले की जांच कराई गई. जांच में गाड़ी खराब हो जाने के कारण खाद्यान्न लदा ट्रक चकाई चौक पर रुक गया था. खाद्यान्न का कागजात सही पाए जाने पर चावल को संबंधित डीलर को भेजा गया.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट