जमुई उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जमुई उत्पाद विभाग ने बटिया उत्पाद बैरियर, थाना सोनो क्षेत्र से वाहन जांच के दौरान एक ट्रैक्टर से जुड़ा सेफ्टी सफाई टंकी से अवैध शराब को जप्त किया है. उत्पाद विभाग ने ट्रैक्टर चालक बॉबी कुमार और ट्रैक्टर के साथ रवि कुमार को गिरफ्तार किया है.दोनों गिरफ्तार व्यक्ति बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं. जमुई उत्पाद अधीक्षक संजीव ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक्टर से जुड़ा सेफ्टी सफाई टैंक में कुल 828 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया है. जिसमें इंपीरियल ब्लू ब्रांड की शराब का 56 कार्टन और रॉयल स्टैग ब्रांड का 36 कार्टून शराब जप्त किया गया है.सभी शराब की बोतलों पर फोर सेल इन वेस्ट बंगाल लिखा हुआ है. शराब तस्कर शराब की खेप को गिरिडीह, झारखंड से बेगूसराय,बिहार के लिए लेकर आ रहा था.
उत्पाद विभाग द्वारा शराब के साथ पकड़े गए लाल रंग के ट्रैक्टर बिना वाहन रजिस्ट्रेशन के चलाया जा रहा था. ट्रैक्टर पर वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखा हुआ है. ट्रैक्टर के साथ जुड़ा सेफ्टी सफाई टंकी पर प्रियांशु सेफ्टी सफाई टंकी लिखा हुआ है. उत्पाद विभाग ने ट्रैक्टर को जप्त कर दोनों गिरफ्तार हुए व्यक्ति को बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में भेज दिया है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट