जमुई, बुधवार को जिले के माननिय पुलिस आरक्षी अधीक्षक डाक्टर इनामुल हक मेंगनु का विदाई समारोह एवं नये आरक्षी अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल का स्वागत समारोह में सोनो चोक स्थित प्रमुख चिकित्सालय परवाज स्पेस्लिटि हॉस्पिटल सेंटर के निदेशक डॉ एम एस परवाज , सोनो प्रखंड के पुर्व प्रमुख श्री सत्येंद्र राय एवं समाज सेवी उमेश बरनवाल आदि लोग शामिल हुए । विदाई सह-स्वागत समारोह में पुर्व आरक्षी अधीक्षक डाक्टर इनामुल हक मेंगनु ने बड़े ही स्नेह भरी लहजों मे कहा कि जमुई जिले के लोगों मे चाहे राजनितिक दलों के लोग हों,चाहे पत्रकार बंधु , समाज सेवी हों या आम जनता, सभी लोगों का भरपूर प्यार ओर सहयोग मुझे इस कदर मिला कि मै जहां भी रहुं। जमुई जिले की याद मुझे सदैव खलती रहेगी एवं मै कभी जमुई को भुला नहीं पाउंगा । उन्होंंने कहा कि जमुई जिले के लोग बहुत ही अच्छे हैं । उन्होंने जिले के सभी थानों में कार्यरत थाना अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि भुल वस हम किसी से कुछ अपशब्द बोला हुं, तो मै इसके लिए क्षमा भी नहीं मागुंगा।क्योंकि मै जानता हुं, कि हम उन सबों का भलाई के लिए एवं अपनी कार्य को बखुबी अच्छे से करने के लिए ही बोलता था। ताकि वे अपने कार्य को सही तरिके से करें ओर आगे बढ़ें , कोई भी काम आप जितना ज्यादा सीखेंगे उतना ही आप आगे बढ़ेंगे क्योंकि इमानदारी पुर्वक किया गया कार्य सर्वोत्तम माना जाता है । विदाई समारोह में उपस्थित लोगों का प्यार पाकर वे भावुक हो उठे । वहीं दूसरी ओर जमुई जिले का कमान संभालते ही नये आरक्षी अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार मंडल सर्व प्रथम जमुई में बढती जनसंख्या एवं ट्रेफिक समस्या का समाधान अविलंब दुर करने की बात कही । उन्होंने जिले में बढ़ती नक्सली समस्याओं का समाधान एवं समुदायिक झगड़े को सख्ती से निपटने का भरोसा दिलाते हुए लॉ एंड ऑर्डर का पालन सख्ती से कराने का निर्देश दिए । मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम पुकार सिंह , अभियान एसपी सुधांसु कुमार , पुलिस उपाधीक्षक लाल बाबु यादव के अलावा सभी थानों के थाना अध्यक्षों सहित अन्य दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे । बताते चलें कि उक्त कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का अनु पालन करते हुए, जहां पुर्व आरक्षी अधीक्षक डाक्टर इनामुल हक मेंगनु को माला , पगड़ी बुक एवं वस्त्र भेंटकर विदाई दी गई , वहीं जमुई जिले का कमान संभाले नये आरक्षी अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल को फुल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया ।
निलेश कुमार की रिपोर्ट