जमुई 30 सितंबर, जमुई पुलिस ने साइबर अपराध में लिप्त सोनो थाना अंतर्गत असहना गांव निवासी रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया है. रूपेश कुमार पुत्र बृजनंदन सिंह तथा राजेश कुमार सिंह पुत्र ओंकार सिंह के ऊपर साइबर क्राइम के तहत साइबर पुलिस थाना प्रयागराज,उत्तरप्रदेश में मुकदमा दर्ज है. साइबर क्राइम पुलिस थाना प्रयागराज द्वारा डीआईजी मनु महाराज को अवगत कराया गया था,कि उक्त अपराधी द्वारा प्रयागराज के किसी खाता धारक के खाते से दस लाख रूपया ठगी कर अपने खातों में ट्रांसफर कर लिया गया था.
सूचना पर तुरंत संज्ञान लेते ही डीआईजी मनु महाराज ने जमुई के एसपी प्रमोद कुमार मंडल को सूचित किया. एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनो थाना को गिरफ्तारी का आदेश दिया. जिससे समय रहते अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गया.
इस मामले में प्रयागराज साइबर थाना में मुकदमा संख्या 02/2020 धारा 419/420/406 IPC व IT Act 66 के तहत मुकदमा दर्ज है. साइबर अपराधियों ने अधिकतर पैसा बैंक ऑफ बड़ौदा तथा एसबीआई के अपने खाते में ट्रांसफर किया था. साइबर अपराधी जिला के चकाई प्रखंड के एटीएम से कई बार ट्रांसफर किए हुए पैसे की निकासी की गई. जिसके आधार पर उपयुक्त अपराधी पुलिस के गिरफ्त में आ गए.
झाझा एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा एवं सोनो थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पासवान,सब इंस्पेक्टर रामप्रकाश राम द्वारा गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ किया जा रहा है. एसडीपीओ सतीश चंद्र मिश्रा का कहना है कि जल्द ही दूसरे अपराधी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
आपको बता दें कि आज भारत में साइबर अपराध चरम सीमा पर है. भारत में सबसे ज्यादा साइबर अपराध की घटना को अंजाम झारखंड के जामताड़ा से दिया जाता रहा है. जमुई जिला मे साइबर अपराध का मामला आने से कहीं ना कहीं इस अपराध की घटना का तार जामताड़ा से भी जुड़ा हो सकता है. जमुई पुलिस द्वारा साइबर अपराधी की गिरफ्तारी होने से और भी साइबर अपराध से जुड़े कई मामले का उद्भेदन हो सकता है. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस द्वारा गहण जांच पड़ताल जारी है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट