जमुई, जी हां आप तस्वीरें देखकर चौकिये नहीं. यह नजारा शिमला का नहीं है. यह नजारा है जमुई जिले के सोनो प्रखंड के चरका पत्थर क्षेत्र का है.जमुई में आज ठंड चरम पर है. ठंड की वजह से आज पूरे दिन जमुई जिले में कुहासा छाया रहा और साथ ही बादल और बारिश की आशंका बनी रही. जमुई जिले में आज सुबह से ही हल्की हल्की बारिश होती रही. वहीं शाम ढलते ही आसमान से बारिश की बूंदे तेजी से टपकने लगी. जिससे ठंड का प्रकोप ज्यादा बढ़ गया.
वही जमुई जिले के सोनो प्रखंड के चरका पत्थर क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि के नजारे को देखकर यह एहसास हो रहा थी कि यह नजारा जमुई जिले का ना होकर किसी हिल स्टेशन या शिमला का नजारा हो. हालांकि ओलावृष्टि के नजारे को देखकर कई लोगों ने लुफ्त उठाया.
देखिए ओलावृष्टि के बाद का नजारा
लेकिन इस ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों की हुई है. किसानों के चेहरे पर इस ओलावृष्टि से मायूसी छा गई है. किसानों के फसल का काफी नुकसान हुआ.बहरहाल जमुई में ठंड का प्रकोप इस समय ज्यादा बढ़ चुका है और आज बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की वजह से किसानों के फसल को काफी नुकसान हुआ है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट