जमुई जिला में आज 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. मरीजों की संख्या बढ़कर 36 हुआ.
जमुई जिला के चकाई प्रखंड में एक साथ 8 मरीज मिलने से पूरे जिला के स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चुनौतियां काफी बढ़ गई है. जमुई जिला पहले संक्रमण से मुक्त था.प्रवासियों के आने के वजह से एका एक कोरोना संक्रमण का खतरा जमुई जिले में पैर पसारने लगा है. चकाई में मिले सभी संक्रमित का ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई का रहा है.वो सभी मुंबई से आए थे.
मामले में जानकारी देते हुए डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मिले सभी नए 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज को आईटीआई में बने आइसोलेशन में रखा जा रहा है. इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाल कर बाकी और लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजने का निर्देश दिया गया है.
इसके अलावा जिला के झाझा प्रखंड में दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.वहीं, सदर प्रखंड के गांव का एक मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है. जिले में एक साथ इतने लोगों के संक्रमण से पाए जाने पर स्थानीय लोग भी काफी परेशान हैं वहीं प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए कड़ी चुनौती का समय है. अभी तक जमुई जिले में जितने भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं सभी बाहर से आए हुए प्रवासी हैं.
जमुई जिला के चकाई प्रखंड में एक साथ 8 मरीज मिले कोरोना संक्रमित, सभी मुंबई से आए थे
