जमुई, हर साल की तरह इस बार देश की आजादी की 74 वीं वर्षगांठ पूरी देशभक्ति के साथ पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है, हर साल 15 अगस्त को भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष कोरोना महामारी के प्रकोप के वजह से देश पर आर्थिक संकट भी है.इसलिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस 2020 की थीम आत्मनिर्भर भारत स्वतंत्र भारत रखा है.
जमुई के स्टेडियम में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अगुवाई में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया.कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले साल के जैसा सांस्कृतिक आयोजन नहीं किया गया. जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामुल हक मैगनु के साथ परेड का निरीक्षण किया,तथा उपरांत जिलाधिकारी महोदय ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने भाषण में उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया, जिन्होंने हमें आजादी का बहुमूल्य उपहार दिया है. इस अवसर पर जिले के महान विभूतियों श्री श्यामा सिंह, श्री गिरधर प्रसाद सिंह ,श्री कृष्ण सिंह जैसे महान विभूतियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दिया. जिलाधिकारी ने जमुई जिले वासियों को कोरोना महामारी से जिले में मेडिकल सुविधाओं और मौजूदा स्थिति से अवगत कराया. साथ ही जिले में चल रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया. उन्होंने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की उपलब्धियों एवं जल जीवन हरियाली योजना की कार्य पर जिले की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि हमारे जिले में जल जीवन हरियाली योजना से पानी का भूअस्तर काफी बढ़ा है. पूरे राज्य स्तर पर जमुई जिले का स्थान विकास के मामले में ऊपर आ रहा है. इसके लिए उन्होंने अंत में सभी जिले वासियों को धन्यवाद दिया और कहां बिना समस्त जिला वासियों के सहयोग के बिना यह कार्य संभव नहीं है.
इस मौके पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मैगनु, डीडीसी अरुण कुमार, पुलिस उपाधीक्षक लालबाबू , डीएसपी रामपुकार सिंह, डीपीआरओ भीम शर्मा एवं जिले के सभी वरीय अधिकारी तथा जिले के गणमान्य लोग और सभी पत्रकार गण उपस्थित थे.
धर्मेंद्र कुमार और कुमार नेहरू की रिपोर्ट
देखें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का वीडियो