जमुई,नक्सल प्रभावित चरका पत्थर थाना क्षेत्र के चिलकाखॉड़ गांव से तकरीबन एक किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा की ओर घने जंगलों में बना एक झोपड़ी से बड़ी मात्रा में आग्नेयास्त्र , गोली एवं नकसली साहित्य बरामद की गई है । बरामद सामग्रियों मे रेल जीआरपी झाझा थाना से लुटी गई, एक एस एल आर एवं दो गोली तथा तीन मैगजीन एवं एक देशी कट्टा , एक वॉकी टॉकी , वर्दी दो सैट , वर्दी कैप 11 पीस , कमप्रेसर पाइप एक , सीम कार्ड नौ पीस तथा मुंगेर प्रछेत्र का मैप एक पीस के अलावा बड़ी मात्रा में नक्सल साहित्य एवं भोजन सामग्री बरामद की गई है।
विज्ञापन
शनिवार को चरका पत्थर थाना मे प्रेस कांफ्रेंस जारी कर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान जमुई ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी दल का गठण किया गया जिसमें बड़ी मात्रा में असलहे सामग्री बरामद की गई है । उन्होंने बताया कि बिते 07 जुन 2020 को चकाई मे सडक निर्माण में लगे जेसीबी वाहन को जलाने एवं मजदूरों के साथ किया गया मारपीट की घटना मे शामिल चिलकाखांड गांव निवासी लखन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है , साथ ही उक्त घटना मे शामिल अन्य नक्सलियों का एक दस्ता चिलकाखांड गांव में एकत्रित होने एवं किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की सुचना अधोहस्ताक्षरी के द्वारा प्राप्त हुई ।
सुचना के आधार पर टीम का गठण करते हुए चिलकाखांड गांव के पठारी क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया जा रहा था, तभी अचानक चिलकाखांड गांव से तकरीबन एक किलोमीटर दूर घने जंगलों में बना एक झोपड़ी के समीप कुछ लोगों की हलचल एवं भागते हुए देखा गया । जिस पर पुलिस बलों ने उक्त स्थान की घेराबंदी कर झोपड़ी में किए गए सर्च के दौरान भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र , गोली एवं नकसली साहित्य बरामद की गई है ।
बताया जाता है कि बरामद किए गये इतनी बड़ी मात्रा में आग्नेयास्त्र सामग्री पुलिस प्रशासन के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है । छापामारी अभियान में एस एस बी चरका पत्थर , सीआरपीएफ , नक्सल ऑपरेशन सेल एवं जिला बल तथा चरका पत्थर थाना की पुलिस शामिल थी । बताते चलें कि पुलिस आने की भनक मिलते ही सभी नकसली घने जंगलों की ओर भाग निकला ।
(संवाददाता निलेश कुमार की रिपोर्ट)