खैरा, जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर खैरा थाना द्वारा अलग-अलग कांडों में शामिल 5 प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो मोटरसाइकिल, दो देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस तथा दो मोबाइल बरामद किया गया है. खैरा थाना अंतर्गत ग्राम कैंडीह में शिवम महाराज पिता त्रिपुरारी महाराज के दरवाजे पर उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. मानव उर्फ नयन सिंह पिता प्रदुमन सिंह निवासी सिंगारपुर थाना खैरा, शिवम महाराज पिता त्रिपुरा महाराज निवासी कैंडीह थाना खैरा, विकास कुमार पिता केदार पासवान निवासी खैरा, अभिषेक कुमार पिता स्वर्गीय मनोज रावत निवासी खैरा, अमरजीत कुमार पिता अजीत उर्फ बक्कू साह निवासी बोधवन तालाब जमुई की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार अपराधियों के ऊपर खैरा थाना में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. डीएसपी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों ने जमुई थाना अंतर्गत 5 कांडों में शामिल होने की बात को स्वीकार किया है. छापेमारी दल में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह खैरा थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, एएसआई ए के आजाद, एएसआई संजीत कुमार, एएसआई शंभू शर्मा, एएसआई ज्योति प्रकाश एवं सहस्त्र बल के जवान शामिल थे.
कुमार नेहरू के साथ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट