जमुई,3 अप्रैल 2021 को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली घटना से प्रेरित नक्सली जमुई,मुंगेर तथा लखीसराय के अंतर्गत सुरक्षाबलों को भारी नुकसान पहुंचाने की फिराक में जुटे नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए जमुई पुलिस ने भीमबांध जंगल से 50 किलो विस्फोटक सामग्री को बरामद किया है.विस्फोटक सामग्री को किसी विध्वंसकारी घटना को अंजाम देने हेतु नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गयी थी.बिगत कई वर्षों से जमुई जिला के सुदूरवर्ती नक्सली इलाको में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला रही है.जिसके फलस्वरूप कई बार अर्द्धसैनिक बल एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई है.
सर्च ऑपरेशन के दौरान जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र के भीमबांध वन इलाके के चोरमारा एवं भटाकोल के समीप जंगल से सुरक्षा बलों द्वारा 20 किलो का एंटी हैंडलिंग आईडी तथा 30 किलो का पावर सोर्स का आईडी बरामद किया गया.वही बरामद आईडी को बम निरोधक दस्ता द्वारा डिसफ्यूज कर दिया गया.
नक्सलियों के विरुद्ध कंबाइन ऑपरेशन जारी है और यह आगे भी चलता रहेगा-प्रमोद मंडल, पुलिस अधीक्षक,जमुई
इस सम्बंध में जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर अभियान एएसपी सुधांशू कुमार के नेतृत्व में चलाये गए सर्च ऑपरेशन के दौरान जमुई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.जमुई पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर जमुई-मुंगेर सीमा अंतर्गत जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र के भीमबांध जंगल इलाके से नक्सलियों द्वारा रखे गए 50 किलो विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया है.
जमुई पुलिस अर्द्धसैनिक बलों के साथ मिलकर लगातार सर्च अभियान चला रही है जमुई पुलिस नक्सलियों के हर मंसूबे को नाकामयाब करने के लिए तत्पर हैं.नक्सलियों के विरुद्ध कंबाइन ऑपरेशन जारी है और यह आगे भी चलता रहेगा.इस अभियान में एएसपी ऑपरेशन सुधांशू कुमार,बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार,207 कोबरा बटालियन,215 सीआरपीएफ सहित जिले बल शामिल रहे.
देखिए वीडियो,छेड़खानी के आरोप में हत्या की घटना को दिया अंजाम,घर से खींच कर टांगी से काटकर हत्या
बता दे की 23 मार्च 2021 को जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र इलाके के चोफला पंचायत के खोरी-सलैया के बीच बेंदरा वन विभाग इलाके के जंगल में नक्सलियों द्वारा जमीन के अंदर गाड़ कर रखे गए चार ड्रम से करीब 200 किलो विस्फोटक सामग्री को एसएसबी सिमुलतला एवं चंद्रमंडीह थाना पुलिस द्वारा बरामद किया गया है.जबकि फरवरी महीने में भी चंद्रमंडीह इलाके से 100kg विस्फोटक बरामद हुआ था.जमुई पुलिस लगातार प्रयासरत है.अर्थसैनिक बलों की मदद से लगातार छापामारी तथा बरामदगी का कार्य कर रही है.
बिधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट