जमुई में कोरोना वायरस का रफ्तार तेजी से बढ़ता जा रहा है. जमुई जिले में 29 नए करोना संक्रमित पाए गए. जबकि जमुई में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 153 पर पहुंच गई है. जिले में अभी तक कुल 3287 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. धीरे-धीरे जमुई जिले में कोविड-19 संक्रमण की संख्या बढ़ने लगी है. लक्ष्मीपुर प्रखंड में दो करोना संक्रमित व्यक्ति मिले हैं. सरकार द्वारा लगातार वैक्सीनेशन का कार्य कराया जा रहा है. आज लक्ष्मीपुर एएनएम कॉलेज में 68 लोगों को वैक्सीन दिया गया. 62 लोगों की करोना जांच की गई. जांच के दौरान दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.
इस बात की पुष्टि करते करते हुए रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ डीके धुसिया ने बताया कि इस बढ़ते संक्रमण में भी लोगों में सुधार नाम की चीज नहीं है. अभी भी लोग बिना मास्क लगाए बेहिचक घूमते हैं एवं खरीद बिक्री करते दिख रहे हैं. जबकि सरकार का गाइडलाइन जारी करते हुए थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद अंचलाधिकारी मनोज कुमार समय पर सभी को दिशा निर्देश देते आ रहे हैं. तब भी लोगों में सुधार नाम की चीज नहीं है. इस संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए लोगों में सुधार लाने की बहुत सख्त जरूरत है. साथ ही मास्क, सेनीटाइजर का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का हर समय पालन करना अति आवश्यक है.
सुनील कुमार की रिपोर्ट