जमुई, अगर आप चार पहिया वाहन या दो पहिया वाहन बिना मास्क लगाए तथा बिना पूरे कागजात के चलते हैं,तो हो जाइए सावधान. जमुई सदर थाना द्वारा जमुई में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सभी वाहन चालकों एवं सवारियों को मास्क पहनना अनिवार्य है. इसके साथ ही अगर आप सदर थाना क्षेत्र जमुई में बिना वाहन के पूरे कागजात के चलाते हुए पाए जाते हैं तो पुलिस द्वारा पकड़ाने पर भरना होगा जुर्माना.
आज जमुई थाना अध्यक्ष चंदन कुमार की अगुवाई में अतिथि पैलेस चौक और कचहरी चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान 120 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 17 वाहन चालकों से ₹9500 जुर्माना के तौर पर वसूले गए. इस दौरान लोगों को मास्क पहनने के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया गया.
आपको बता दें कि कल थाना अध्यक्ष चंदन कुमार की अगुवाई में जमुई के खैरा मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था. जिसमें 17 वाहन चालकों से जुर्माना के तौर पर ₹8500 वसूला गया था.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट