जयपुर से पटना के लिए आज स्पेशल ट्रेन रवाना होगी जो सीधे पटना जाएगी.चिराग पासवान ने ट्वीट करके दी जानकारी
रेल मंत्रालय ने अपने सभी रेलवे के जोन को निर्देश दिया है कि वह अपने राज्य सरकार के डिमांड का पता करें. अगर उनके निवासी लॉक डाउन में कहीं फंसे हुए हैं.तो उनको वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करें. लॉक डाउन शुरू होते ही सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. जिसके वजह से लाखों गरीब मजदूर दूसरे राज्य में रहकर काम करने वाले श्रद्धालु दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं.
कल तेलंगाना से झारखंड के लिए स्पेशल ट्रेन चलाया गया था .जिसमें यात्रियों की सुरक्षा का भरपूर ध्यान रखा गया था. इस ट्रेन में 12 सौ लोगों को वापस लाया गया. इसके साथ ही आज केरल से उड़ीसा के लिए स्पेशल ट्रेन का शाम 6:00 बजे परिचालन किया गया.