चकाई, प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अति महत्वाकांक्षी नल जल योजना उचित रखरखाव और देखरेख के अभाव में भ्रष्टाचार और कुव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गई है. सुदूर और ग्रामीण इलाकों की बात कौन कहे चकाई बाजार से सटे गोला गांव स्थित वार्ड नंबर 1 में यह योजना पूरी तरह विफल साबित हो रही है. यहां के लोगों को इस योजना का तनिक भी लाभ नहीं मिल रहा है. आखिरकार कुव्यवस्था से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को उस वक्त फूट पड़ा जब दर्जनों की संख्या में ग्रामीण योजना के लिए बनाए गए टंकी के समीप पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.विरोध प्रदर्शन कर रहे स्थानीय युवक सुमन केसरी, बबलू चौधरी, कैलाश पासवान, वासकी चौधरी ,सीताराम चौधरी आदि ने बताया कि नल जल योजना का टंकी और पाइप बिछाए हुए सात माह से अधिक हो गया है. लेकिन अब तक एक भी दिन पानी की आपूर्ति नहीं की गई है.
यह योजना सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. जिससे इस भीषण गर्मी में लोगों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानी हो रही है. करीब 50 परिवारों के 500 से अधिक लोगों को पीने के पानी के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बीते 1 सप्ताह पूर्व आए भीषण आंधी के कारण पानी टंकी का आधा हिस्सा हवा में उड़ चुका है. गांव स्थित वर्षों पूर्व बना एक जर्जर कुआं से लोग किसी तरह प्यास बुझा रहे हैं. लेकिन सरकार और पीएचडी विभाग के अधिकारियों का ध्यान लोगों की परेशानियों की ओर तनिक भी नहीं है.स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से अभिलंब पानी आपूर्ति प्रारंभ करने की मांग की है.
मुझे इसकी जानकारी नहीं थी जानकारी मिली है तो योजना की जांच करा कर अविलंब पानी आपूर्ति बहाल कराई जाएगी.
सुनील कुमार चांद, बीडीओ, चकाई
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट