चकाई/जमुई,पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर इन दिनों तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में मतदान केंद्रों पर दीवार लेखन का काम किया जा रहा है. लेकिन इसी बीच प्रखंड के पेटर पहाड़ी पंचायत के वार्ड नंबर 3 ग्राम करमाटांड़ में मतदान केंद्र जर्जर सामुदायिक भवन में बनाए जाने पर ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जाहिर की है.
ग्रामीण छोटू कुमार पांडेय, दामोदर यादव, कृष्ण देव राय,रामविलास यादव, मनोज राय, भागीरथ गुर्जर, सातों राय आदि ने बताया कि हमारे गांव में नवीन प्राथमिक विद्यालय कर्माटांड़ का खूबसूरत और सुंदर भवन है. इसके बावजूद गांव के किनारे में स्थित जर्जर और पुराने भवन में मतदान केंद्र बना दिया गया है. वर्तमान समय में यह भवन इतना जर्जर हो चुका है और कभी भी यह मतदान केंद्र गिर सकता है.मतदान केंद्र में वर्तमान समय में गाय और भैंस बांधा जाता है. मतदान केंद्र जाने वाला रास्ता भी पूरी तरह कीचड़मय है. यहां जाने में काफी कठिनाई होती है। उसके बावजूद पंचायत निर्वाचन से जुड़े बीएलओ एवं मेंटर पदाधिकारियों द्वारा जानबूझकर मतदाताओं को परेशान करने की नियत से यहां पर मतदान केंद्र बना दिया गया है.
मतदान केंद्र चयनित किया जा चुका है.अब बदलाव संभव नहीं है. पूर्व में ग्रामीणों द्वारा कोई शिकायत आवेदन नहीं दिया गया.
बबुआ पासवान, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी चकाई
शनिवार को प्रखंड प्रशासन द्वारा मतदान केंद्र पर दीवार लेखन भी करा दिया गया. जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है.ग्रामीणों ने अभिलंब मतदान केंद्र को विद्यालय भवन में परिवर्तित करने की मांग की है.
विकाश कुमार लहेरी की रिपोर्ट