चकाई, किसान आन्दोलन के समर्थन में एवं पुलिस राज्य अधिनियम 2021 के विरुद्ध में महागठबंधन के नेताओं कार्यकर्ताओं ने चकाई चौक पर चक्का जाम किया. चक्का जाम में भाकपा माले, राजद, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बडी संख्या में सडक पर उतर कर घंटो जाम कर दिया. जाम में गाडियाँ की लंबी कतार लग गयी . जाम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजद नेता सावित्री देवी ने कहा कि किसानों के चार महीने से चल रहे आन्दोलन एवं 300 किसानों के बलिदान के बाबजूद सहानुभूति का एक शब्द प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुँह से नहीं निकला.पूर्व विधायक ने कहा कि बिहार में पुलिस राज विधेयक 2021को पारित करने के लिए नीतीश कुमार ने नीचता की सारी हदें पार कर दिया है. विपक्षी दलों के विधायकों के साथ बर्बरता पूर्वक पिटाई कर विधानसभा से बाहर कर उन्होंने बिहार और देश को यह संदेश दे दिया है कि पुलिस विधेयक 2021 कैसा होगा।.
नीचता की सारी हदें पार कर गए नीतीश कुमार: पूर्व विधायक सावित्री देवी,चकाई
नीतीश कुमार अपने कारनामे के लिए बिहार की जनता से माफी मांगे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने लोकतंत्र के मंदिर में महिला विधायको के साथ मारपीट कर बिहार को कलंकित किया है. कांग्रेस के रामेश्वर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने यह साबित कर दिया है कि बिहार की पुलिस नीतीश कुमार एवं जदयू की है. बिहार की मिट्टी ने हमेशा तानाशाही के विरुद्ध संघर्ष किया है.
कार्यक्रम में राजद नेता विजयशंकर यादव, भाकपा माले के मनोज पांडेय, आदिवासी किसान नेता कालू मरांडी, पूर्व उप प्रमुख दिनेश पासवान, नुनधन शर्मा, त्रिवेणी यादव, बिजय शंकर यादव, बिदेंशवरी यादव, कालेश्वर यादव, शिवन राय, मोहम्मद सलीम अंसारी, समेत बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट