प्रखंड में पहली बार तीन आईएस पदाधिकारी के द्वारा क्रियान्वित मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं की जांच
जमुई,जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत 13 पंचायतों में शनिवार 28 नवम्बर को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मटिया,गौरा,आनन्दपुर,मड़ैया,चिनवेरिया,नजारी,हरला, कल्ला,पिडरौन,ककनचौर,मोहनपुर,खिलार एवं दिग्धी पंचायत में क्रियान्वित मुख्यमंत्री पेय जल योजना,मुख्यमंत्री ग्रामीण नली गली पक्कीकरण योजना,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं जन वितरण विक्रेताओं की दुकानों का प्रतिनियुक्त जिले के सभी पदाधिकारियों तथा तकनीकी पदाधिकारी के द्वारा जांच कराया गया है। जिसमें जिले के उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन के नेतृत्व में अनुमंडलाधिकारी श्रीमति प्रतिभा रानी,वरीय उप समाहर्ता शशांक राज,शशि शंकर,स्वतंत्र कुमार सुमन व भारती राज,उप समाहर्ता भूमि सुधार कुमार सिद्धार्थ,जिला शिक्षा पदाधिकारी रवि कुमार सिंह,जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार,जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी,जमुई बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी,खैरा बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी अपने अपने प्रतिनियुक्त स्थलों पर जा जा कर उक्त योजनाओं की जांच की गई । जांच के दौरान ककनचौर पंचायत में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवास सहायक पर जबरन नजराना वसूलने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया।
वहीं नजारी पंचायत में प्रतिनियुक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने जिलाधिकारी के निर्देशों को ताक पर रखकर अपने गाड़ी में बैठे रहे और मध्य विद्यालय पिडरौन के प्रभारी प्रधानाध्यापक चंदन कुमार के द्वारा वार्ड सदस्य के विचौलिए के साथ जांच कर जिला शिक्षा पदाधिकारी रवि कुमार सिंह को देते हुए देखा गया है। वहीं मटिया पंचायत के वार्ड नंबर 08 में 2017-18 की योजना घमण्डी दास के घर से विष्णुदेव दास घर तक पीसीसी कार्य बिना कार्य कराये 2,22500 रूपये की अवैध निकासी का मामला उजागर हुआ है। उक्त स्थल पर नाम बदल कर पेभर ब्लॉक ईट सोलिंग का कार्य कराया गया है और उसका भी टोटल राशि निकाल ली गई है उक्त आशय की जानकारी ग्रामीण दिनेश दास ने दी।
सुनील कुमार की रिपोर्ट