सिकंदरा,सोमवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र के मद्देनजर प्रखण्ड क्षेत्र के कुमार गांव स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां नेतुला मंदिर में नवरात्र मेले के मुख्य द्वार का उदघाटन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। जिसके बाद जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में लगे लाइव दर्शन के लिए लगाए गए
एलसीडी का भी उद्धघाटन किया वही उन्होंने कहाँ की नवरात्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नवरात्रि के समय सर्वप्रथम मन की अशुद्धियों को दूर करने के साथ शांति के लिए मां दुर्गा का आवाहन किया जाता है। इस प्रकार पहला कदम लालसा, द्वेष, दम्भ, लोभ आदि प्रवृत्तियों पर विजय पाना होता है। उन्होंने कहा कि एक बार,आप नकरात्मक आदतों और प्रवृत्तियों को छोड़ देते हैं,तो अध्यात्मिक मार्ग पर अगला कदम अपने सकारात्मक गुणों को बढ़ाना व बलशाली बनाना होता है।कहा कि नवरात्र के ये नौ रातें बहुत महत्त्वपूर्ण होते हैं,और इसमें सूक्ष्म ऊर्जा का संवर्धन होता है।नवरात्रि में की जाने वाली सभी पूजाओं और रस्मों का उद्देश्य अप्रकट व अदृश्य ऊर्जा दैवीय शक्ति को प्रकट करना है।जिसकी कृपा से हम गुणातीत होकर सर्वोच्च,अविभाज्य, अदृश्य,निर्मल,अनंत चेतना की प्राप्ति कर सकते हैं।नौ दिन के विशाल समागम के बाद,हम दसवें दिन को “विजयदशमी” के रूप में मनाते हैं।
विशालता की संकीर्णता पर,वृहद् मन की क्षुद्र मन पर अच्छाई की बुराई पर विजय दशमी का प्रतीक माना जाता है।विजय दशमी के दिन,हम संकल्प लेते हैं कि हमें जो कुछ भी मिला है,उसको हम विश्व के कल्याण के लिए सर्वोत्तम रूप से प्रयोग करेगें5।इससे पूर्व जिलाधिकारी जिला प्रसाशन के सौजन्य से मंदिर प्रांगन में लगाए गए आउट डोर एलईडी का उदघाटन किया।उन्होंने लगाये गए आउट डोर एलईडी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह एलईडी मां नेतुला के संदेश को प्रसारित करने के साथ इस तीर्थ की गौरवशाली इतिहास को भी बतायेगा,जिससे दर्शन पूजन को आने वाले हर श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा।इस दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर स्थित तालाब के सुंदरीकरण को लेकर चारों ओर घूमकर जायजा लिया।कहा कि जलजीवन हरियाली को लेकर सरकार कटिबद्ध है।इसके तहत तालाब की सुंदरीकरण के साथ शेष बचे भाग में जल्द ही सीढ़ी बनवाया जाएगा।जिससे श्रद्धालुओं की परेशानी दूर होगी।जिलाधिकारी ने मां नेतुला की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में शांति और अमन चैन की दुआएं भी मांगी।इस अवसर पर बीडीओ सह मन्दिर समिति के अध्यक्ष अमित कुमार,सीओ कृष्ण कुमार सौरव,मुखिया शंभु कुमार सिंह,पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर सिंह,संजय सिंह सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।