चकाई/जमुई,प्रखंड मुख्यालय में आयोजित डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेने आए डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कार्यक्रम के संबोधन के दौरान ही चकाई में पुस्तकालय निर्माण कराए जाने की घोषणा की, यही नहीं घोषणा के कुछ देर बाद ही जिलाधिकारी अंबेडकर भवन के समीप ही एसडीओ प्रतिभा रानी चकाई बीडीओ सुनील कुमार चांद प्रमुख हेमा देवी सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में नारियल फोड़कर डॉ भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय निर्माण कराए जाने को लेकर कार्य का शिलान्यास किया.उन्होंने कहा कि चकाई एक बड़ा इलाका है. इसके बावजूद यहां पर पुस्तकालय का नहीं होना चिंताजनक है.
इसलिए उन्होंने चकाई के छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए पुस्तकालय निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है.यहां जल्द ही लगभग चालीस लाख रुपए की लागत से पुस्तकालय का निर्माण कराया जाएगा. जिसमें बड़ी मात्रा में पुस्तकें उपलब्ध होंगी.इसका लाभ यहां के छात्रों को मिलेगा. डीएम ने कहा कि इसके अलावा प्रखंड के जो भी जनप्रतिनिधि अपने पंचायत में पुस्तकालय की निर्माण कराना चाहते हैं. वह हमारे यहां प्रस्ताव दे, प्रस्ताव का आकलन कर वहां पर भी पुस्तकालय का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि चकाई में जल्द ही भूमि चिन्हित कर स्टेडियम या मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा. ताकि यहां के खिलाड़ियों को खेलने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आम जनता की समस्याओं को लेकर काफी सजग है. इस दौरान बीडीओ सुनील कुमार चांद ने जिलाधिकारी द्वारा पुस्तकालय निर्माण कार्य का शिलान्यास किए जाने पर विशेष रूप से आभार व्यक्त किया.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट