जमुई, जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा जमुई जिला अंतर्गत सरकार के विभिन्न योजनाओं के सुचारू रूप से संचालन एवं आमजन को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से योजनाओं के क्रियान्वयन का सतत पर्यवेक्षण एवं मानिटरिंग किया जा रहा है साथ ही जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा लगातार जांच कराया जा रहा है। जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा समाहरणालय जमुई स्थित विभिन्न कार्यालयों के माध्यम से चलाए जा रहे विकास योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हेतु जिले के तमाम कार्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण करते हुए उनके कार्य प्रणाली में उत्तरोत्तर सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए जा रहे है ताकि उनके कार्य की गुणवत्ता उत्तरोत्तर उत्कृष्टतम स्तर पर पहुंचे।
इसी क्रम में आज जिलाधिकारी के द्वारा समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा खनन कार्यालय जमुई (जो तत्काल समाहरणालय परिसर के बाहर निजी भवन में चलाया जा रहा है) को पुराने जिला परिवहन कार्यालय (सूचना एवं विज्ञान कार्यालय परिसर) जमुई में यथाशीघ्र शिफ्ट कराने का निर्देश प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी शशि शंकर वरीय उप समाहर्ता को दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा मौके पर बताया गया कि जिला खनन कार्यालय के पुराने जिला परिवहन कार्यालय (सूचना एवं विज्ञान कार्यालय परिसर) में स्थानांतरित हो जाने से प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी एवं प्रशासन का बेहतर पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण स्थापित होना सुनिश्चित है।
कार्यालय के निरीक्षण के समय शशि शंकर वरीय उपसमाहर्ता जमुई सह प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी जमुई, जिला एवं सूचना विज्ञान पदाधिकारी जमुई राकेश कुमार, सहायक निदेशक दिव्यांगजन कोषांग जमुई सूरज कुमार एवं जिला स्वच्छता समन्वयक जमुई राकेश कुमार एवं नीरज कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क