🔴18 वर्ष से 44 वर्ष के व्यक्तियों का टीकाकरण होगा ऑन स्पॉट
🔴समाज के विकास में दें अहम योगदान
🔴कोरोना का संक्रमण जाति या धर्म को नहीं देखता
जमुई समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए टीका के माध्यम से टीकाकरण में गति लाने हेतु अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिष्ठित धर्म गुरुओं के साथ बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा उपस्थित अल्पसंख्यक समुदाय के धर्म गुरुओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जिले में टीका एक्सप्रेस, आरबीएसके की टीम एवं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा टीकाकरण किए जाने का कार्य किया जा रहा है. लेकिन समाज में फैले अफवाह के कारण कुछ लोग टीका नहीं ले रहे हैं. समाज में फैले अफवाहों का खंडन करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि यदि सही समय पर टीका लिया जाए तो इसका सही प्रभाव देखने को मिलता है.कोरोना के वैक्सीन के लगवाने से कोरोना के संक्रमण से निश्चित रूप से बचा जा सकता है. वैक्सीन के प्रथम डोज लेने के 84 दिन के उपरांत द्वितीय डोज का टीका लेने हेतु सरकार द्वारा गाइडलाइन निर्धारित की गई है.
संवाद कक्ष में उपस्थित अल्पसंख्यक समुदाय के धर्मगुरुओं के द्वारा वैक्सीनेशन के संबंध में काफी पूछताछ की गई, जिसका उत्तर जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बारी-बारी से देते हुए उनके जिज्ञासा को शांत किया गया. जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के बीमार होने की संभावना अधिक होती है उसी आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण हेतु पहले टारगेट किया गया.टीका लेने में किसी प्रकार का नुकसान नहीं है बशर्ते की सही समय पर टीका लिया जाए जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह भा०प्र०से० के द्वारा कहा गया कि जमुई जिले के जमुई प्रखंड के नीमा, भछियार एवं अडसार मोहल्ले के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के द्वारा जो टीकाकरण कराने का कार्य किया गया है वह काबिले तारीफ है। जरूरत है इसी प्रकार लोग आगे आएं एवं टीकाकरण कराएं.जिलाधिकारी महोदय के द्वारा उपस्थित सभी धर्म गुरुओं, मौलवी, बुद्धिजीवियों को बताया गया कि टीकाकरण में गति लाने हेतु सरकार के द्वारा टीका लेने हेतु पूर्व पंजीयन में ढील देते हुए 18 वर्ष से 44 वर्ष के व्यक्तियों का टीकाकरण ऑन स्पॉट कराने की व्यवस्था की गई है. इस प्रक्रिया में 18 वर्ष से 44 वर्ष के व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने हेतु ऑन स्पॉट पंजीयन कराते हुए टीकाकरण कराया जा रहा है.
उप विकास आयुक्त जमुई आरिफ अहसन के द्वारा बताया गया कि कोरोना से बचाव का एकमात्र तरीका टीकाकरण है अतः सभी लोगों को टीका लेने हेतु आगे आना चाहिए. उन्होंने सभी धर्म गुरुओं से अपील की कि हुए मस्जिद में 2 मिनट का एलान कराएं की कोरोना का टीका अवश्य लें ताकि कोरोना के प्रकोप से बचा जा सके.अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जमुई मोहम्मद शफीक ने उपस्थित सभी धर्म गुरुओं एवं बुद्धिजीवियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हमारा कौम देश की आजादी दिलाने में बराबर का हिस्सेदार रहा है उसी प्रकार कोरोना के टीका लेने में बराबर की भागीदारी दिखायें.
जिलाधिकारी महोदय के बातों से अभिभूत होकर संवाद कक्ष में उपस्थित अल्पसंख्यक समुदाय के धर्मगुरुओं के द्वारा कोरोना का टीका तत्काल लिया गया एवं उनके द्वारा भरोसा दिलाया गया कि वे समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए टीकाकरण हेतु लोगों को प्रेरित करने का कार्य करेंगे. बैठक में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त जमुई आरिफ अहसन, सिविल सर्जन जमुई, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जमुई, डीपीओ आईसीडीएस एवं जमुई जिले के विभिन्न प्रखंडों के अल्पसंख्यक समुदाय के धर्मगुरु/शिक्षक/बुद्धिजीवी डॉक्टर एम एस परवाज, जमील अहमद, नौशाद अख्तर, मोती उल्लाह, मोईज खान एवं फिरोज आलम सहित कई प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे.