जमुई, जिले में बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर साइबर सेल कार्यालय का उद्घाटन किया गया। साइबर क्राइम के मामलों का त्वरित निष्पादन के लिए साइबर सेल कार्यालय बनाया गया है।
समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पूर्व दिशा में कार्यरत साइबर सेल कार्यालय का नवीकरण करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के आदेशानुसार बुधवार को मुख्यालय डीएसपी अभिषेक सिंह ने फीता काटकर कार्यलय का उद्घाटन किया।
इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायतें पहले स्थानीय थाना में दर्ज कराया जाता था लेकिन कार्यालय का उद्घाटन होने के बाद अब पीड़ित के द्वारा अब यही मामला दर्ज करा सकेंगे। साइबर अपराध से संबंधित मामले को जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा । इसके लिए कार्यालय में स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। साइबर सेल कार्यालय का शुभारंभ होने के बाद अब साइबर अपराध पर नकेल कसने में सहूलियत होगी। साइबर सेल के द्वारा टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया गया है। ताकि साइबर क्राइम से संबंधित किसी भी शिकायत को पीड़ित आसानी से दर्ज करा सके। साइबर सेल क्राइम रोकथाम के लिए पुलिस पूरी तरह से सक्षम है।
वहीं इस मौके पर कई लोगों का पूर्व में खोया हुआ मोबाइल साइबर सेल के द्वारा बरामद कर उन्हें सुपुर्द किया गया। कार्यालय उद्घाटन के मौके पर साइबर सेल कार्यालय के कर्मी सहित पुलिस अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।
शशि लाल की रिपोर्ट