जमुई ,झाझा प्रखंड के रजला पंचायत के हरला गांव में वार्ड नंबर 4 के बीड़ी बनाने वाले दर्जनों मजदूरों का राशन कार्ड नहीं बन रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही सुखी संपन्न लोगों का राशन कार्ड आसानी से बन रहा है लेकिन हमारे आवेदन देने के बाद भी हमारा राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है . हमारा नाम तक नए राशन कार्ड के लिस्ट में नहीं है. हमारे साथ रोजी-रोटी तक की समस्या है ना रहने को एक घर है और ना ही रोजगार के उचित साधन. यहां गांव के तमाम निवासी बीड़ी बनाने का काम करते हैं लॉक डाउन होने की वजह से उन्हें सही काम नहीं मिल पा रहा है जिस वजह से उनके साथ रोजी-रोटी तक की समस्या पैदा हो रही है.
माननीय प्रधानमंत्री द्वारा गरीब कल्याण अन्य योजना का लाभ राशन कार्ड नहीं होने की वजह से इन गरीब परिवारों को नहीं मिल पा रहा है. गांव के कई गरीब परिवार लॉकडाउन में भुखमरी के शिकार हो रहे हैं. देखिए कुमार नेहरू और कैमरामैन धर्मेंद्र कुमार के साथ जमुई टुडे का ग्राउंड रिपोर्ट .