झाझा विधानसभा क्षेत्र से पांचवा राउंड में कूल 30837 मतों का परिणाम आ चुका है जिसमें जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत 7011 मत से आगे चल रहा है। जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत को 14255 मत मिला है।जबकि राजद प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद यादव को 7244 मत मिला,वहीं लोजपा प्रत्याशी रविंद्र यादव को 1958 मत मिला, बसपा के विनोद यादव को 4611 मत प्राप्त हुआ।
बताते चले कि जमुई जिले के के एम कॉलेज परिसर में चाक-चौबंद एवं कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान का कार्य चल रहा है। वही दोपहर के बाद ही जीत हार या बढ़ते रुझान मिलने की संभावना शुरू हो जाएगी। आज बिहार के लिए बेहद अहम दिन है। इस चुनाव नतीजे से ही नई सरकार की दशा एवं दिशा तय होगा।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट