जमुई/चकाई, टीकाकरण केंद्र को एक जगह से दूसरे जगह पर स्थानांतरित कर ले जाने का आरोप लगाते हुए चंद्रमंडीह के सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को चकाई-देवघर मुख्य मार्ग को बासुकीटांड़ चौक के समीप एक घंटे तक जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे महिलाओं एवं पुरुषों ने बताया कि उन लोगों को जानकारी दी गई थी,कि चंद्रमंडीह पंचायत भवन में मंगलवार को कोरोना वायरस किया जाएगा.इसके लिए शिविर का आयोजन किया गया है.
इस सूचना के बाद वे लोग सुबह 4:00 बजे से ही चंद्रमंडीह पंचायत भवन के समीप पहुंच गई। जब 8:00 बज गए और कोई टीकाकरण करने नहीं आया तो लोगों को पता चला कि केंद्र को हटाकर नवादा आंगनवाड़ी केंद्र पर ले जाया गया है. इसके बाद उन लोगों ने आक्रोश में चकाई-देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम कर रही महिलाओं ने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासन को बरगला कर केंद्र को स्थानांतरित किया गया है. जिसे हम लोग काफी परेशान हैं. हम लोग लंबी दूरी तय कर सुबह 4:00 बजे से ही दो सौ से अधिक की संख्या में केंद्र पर खड़े थे.
लेकिन कुछ लोगों ने साजिश कर केंद्र को दूसरी जगह ले गया. इधर ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर दिए जाने के कारण मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही और दो सौ से अधिक वाहन जाम में फंसे रहे. भीषण गर्मी में और कई धूप के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. सड़क जाम की सूचना पाकर चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष बृज भूषण सिंह एवं अवर निरीक्षक नंदकिशोर शर्मा जाम स्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया.
उन्होंने आश्वासन दिया कि 3 दिनों के बाद चंद्रमंडीह पंचायत भवन में भी शिविर लगाया जाएगा।इधर बीडीओ दुर्गा शंकर ने बताया कि चंद्रमंडीह पंचायत में टीकाकरण के लिए नवादा आंगनवाड़ी केंद्र को ही पूर्व से चिन्हित किया गया था.कुछ लोगों द्वारा अफवाह और कन्फ्यूजन फैला कर ग्रामीणों को सड़क जाम करवाया गया. ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट