सोनो थाना क्षेत्र के डोकली में एक युवक के नालंदा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान डोकली निवासी पिंटू साह के 18 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रवि बेगूसराय के एक ट्रक में खलासी का काम करता था. गुरुवार को नालंदा जिले में ट्रक का टायर बदलने के क्रम में ट्रक में लगाया गया जैक फिसल गया और इस दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. गुरुवार की सुबह रवि के परिजनों को फोन आया और घटना के बाबत जानकारी दी गई. लेकिन रवि कहां है, इस बारे में कुछ नहीं बताया गया.उसी दिन दोपहर दो बजे के करीब एक एंबुलेंस डोकली पहुंचा.उसमें रवि की लाश थी.
देखिए वीडियो, कोरोना टीकाकरण अभियान में गति प्रदान करने को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने की बैठक
एंबुलेंस कर्मियों से जब परिजनों ने घटना के बाबत जानकारी लेनी चाहा तो वह कुछ भी बताने से असमर्थ था और न ही उसके पास घटना के संबंध में कोई कागजात थे. एंबुलेंस कर्मियों ने बताया कि बेगूसराय में दूसरे एंबुलेंस से रवि की लाश को इस एंबुलेंस पर रखा गया और उसे डोकली छोड़ने के लिए कहा गया. इसके बाद परिजनों को घटना को लेकर आशंका होने लगी. परिजनों ने पूछताछ के लिए एंबुलेंस कर्मियों को डोकली में ही रोक लिया. एंबुलेंस को डोकली में रोके जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग नहीं माने.शुक्रवार को समाचार प्रेषण तक एंबुलेंस डोकली में ही थी.इधर रवि की लाश डोकली पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट