जमुई गुप्त सूचना के आधार पर जमुई उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया है. शराब के साथ पकड़े गए वाहन नंबर BR11GA5530 जिसपर डाक पार्सल लिखा हुआ था. पकड़े गए वाहन से इंपिरियल ब्लू विदेशी ब्रांड की 43 कार्टून 383.400 लीटर शराब जप्त किया गया. सभी जब शराब के बोतल पर फॉर सेल इन हरियाणा लिखा है. जमुई के उत्पाद अधीक्षक संजीव पाठक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के रास्ते भारी मात्रा में शराब की खेप आने वाली है. गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर जांच में लगाया गया.
उत्पाद विभाग ने मांगो बंदर के पुल के पास उक्त गाड़ी को जप्त किया. वाहन के साथ वाहन चालक फुलवरिया बेगूसराय निवासी मोहम्मद नौशाद को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार ड्राइवर मोहम्मद नौशाद ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह शराब की खेप बेगूसराय होते हुए पटना जाने वाली थी इस शराब को ले जाने के एवज में वाहन मालिक द्वारा ₹5000 दिया गया इससे पहले भी इसी गाड़ी से एक बार वह शराब की तस्करी कर चुका है.
जांच के दौरान पता चला कि पुलिस और उत्पाद विभाग को चकमा देने के लिए उक्त वाहन में शराब छुपाने के लिए एक तहखाना बनाया गया था. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जप्त किए गये शराब की कीमत लगभग ₹450000 है.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट