झाझा, गुरुवार की देर रात्रि में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट जिसमें एक पक्ष के आधा दर्जन लोग हुए गंभीर रूप से घायल . मामला अंधविश्वास को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के सभी सदस्यो के साथ जमकर मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि एक पक्ष के लोग द्वारा डायन कह कर लगाकर जादू टोना करने का आरोप लगाया था.
मामला थानाक्षेत्र अंतगर्त तेतरियाटांड गांव का है. इधर मारपीट की घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके स्थल पर पहुॅच मारपीट मे घायल सभी लोगो को ईलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया. जहाॅ सभी घायल लोगो को ईलाज किया गया. घायलो की पहचान प्रवीण रावत, प्रमोद रावत, भूनेश्वर रावत, उर्मिला देवी, चांदनी देवी, शिवानी कुमारी, रवि कुमार, अनुष्का कुमारी, शिवराज कुमार के रूप मे हुई है.
घायलो का ईलाज रेफरल अस्पताल मे होने के बाद थाना मे आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया गया है. थाना मे घायल पक्ष से प्रमोद रावत ने आवेदन देकर बताया कि हमलोग अपने घर पर थे कि तभी अर्जून रावत, संजय रावत, सकलदेव रावत, अजीत रावत, लक्ष्मी रावत सहित अन्य लोग लाठी डंडा, हथियार लैकर आया और हमलोगो को गाली गलौज देते हुये मारपीट करने लगा. जिसमे मेरे बुजुर्ग पिता को घायल कर दिया. वही मेरी माॅ को अर्धनग्न कर जान मारने की नियत से गला दबाने लगा और पुरे परिवार के साथ मारपीट किया. पीड़ित ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग हमारी माॅ को डायन का आरोप लगाते हुये जादू टोना करने की बात कर रहा था. थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कारवाई मे जुट चुकी है
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट