जमुई जिले में कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर में जमुई जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में टेस्टिंग, ट्रैकिंग एवं वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है. जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में उप विकास आयुक्त जमुई आरिफ अहसन, अनुमंडल पदाधिकारी जमुई प्रतिभा रानी समेत सभी वरीय पदाधिकारियों के द्वारा वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ाने के लिए निरंतर जमुई के अलग-अलग प्रखंडों का भ्रमण किया जा रहा है.
उप विकास आयुक्त जमुई आरिफ अहसन के द्वारा सिकंदरा प्रखंड के खारडीह(मुस्लिम मोहल्ला) में जाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को वैक्सीनेशन हेतु आगे आने की अपील की गई. उप विकास आयुक्त महोदय के इस प्रयास से सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत खारडीह मोहल्ले के मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा स्वेच्छा एवं उत्साह पूर्वक कोविड-19 का टेस्ट एवं टीकाकरण कराया गया. उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन के द्वारा बताया गया कि मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा इस प्रकार आगे आकर सरकार के कार्यों में सहयोग देने का कार्य काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सिकंदरा के द्वारा काफी उत्साहवर्धक कार्य किया जा रहा है.