सोनो प्रखंड के अंतर्गत दर्जनों गांवों में कोविड 19 टिका लगवाने के लिए चलाया जागरूकता अभियान. इस अभियान के मौके पर उपस्थित जिला परियोजना प्रबंधक पदाधिकारी विक्रांत शंकर सिंह के नेतृत्व में जिविका कर्मी के द्वारा घर घर जाकर लोगों को जागरूकता अभियान चलाया गया.इस मौके पर उपस्थित लोगों को जिला कार्यालय जिविका से जिला परियोजना प्रबंधक विक्रांत शंकर सिंह ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत बुधवार को सांसद आदर्श ग्राम दहियारी पंचायत के अंतर्गत दहियारी मोदी टोला गांव में लोगों को कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए उन्होंने लोगों को 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टिकाकरण के लिए प्रेरित किया.उन्होंने लोगों को टिका के अफबाहो से लोगों के भ्रम को दूर करवा कर उनकेे नेतृत्व में मोदी टोला गांव में चालीस व्यक्तियों को कोविड 19 वैक्सीन कि टिका दिलाया गया.
साथ ही मुस्लिम समुदाय लोगों से भी सम्पर्क कर उन्हें भी टिका लेने कि महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. इस मौके सोनो प्रखंड जिविका बीपीएम तरुण, डॉक्टर नागेन्द्र कुमार, मैनेजर शेषनाथ कुमार, गौतम कुमार, जयप्रकाश दास, नितेश अंचल,रवि कुमार, एनेम, जिविका सीएम समेत जिविका कर्मी ने भाग लिया.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट