बरहट, जमुई रेलवे स्टेशन आरक्षण काउंटर पर कार्यरत टिकट पर्यवेक्षक सतीश कुमार को तत्काल टिकट के नाम पर अवैध राशि लेने के आरोप में आरपीएफ ने गिरफ्तार किया ।बताया जाता है कि टिकट पर्यवेक्षक के बारे में दानापुर आरपीएफ को तत्काल टिकट बनवाने के नाम पर अवैध राशि लेने को लेकर लगातार सूचना मिल रही थी। जिसके बाद दानापुर आरपीएफ इंस्पेक्टर शुभम कुमार के नेतृत्व में झाझा आरपीएफ के जवानों के द्वारा सिविल ड्रेस में आरक्षण टिकट बनवाने के लिए भेजा गया।
जवानों के द्वारा टिकट पर्यवेक्षक से टिकट बनवाने के लिए फॉर्म मांगा ।इसके बाद जवानों ने फॉर्म भर कर टिकट पर्यवेक्षक को दिया ।इसी क्रम आरपीएफ के इंस्पेक्टर को अंदर बुला कर टिकट बनवाने के नाम पर एक हजार रुपये की मांग की गई। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए टिकट पर्यवेक्षक को गिरफ्तार कर लिया ।वहीं इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर निधि दिक्षित ने बताया कि टिकट पर्यवेक्षक से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।आरपीएफ की एक टीम में हेडकांस्टेबल अजीत कुमार, प्रवीण कुमार, अंजनी गुप्ता एवं झाझा आरपीएफ के एसआई मुसाफिर राम, सिपाही मनोज कुमार शामिल थे।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट
jamui: कुख्यात नक्सली पिंटू राणा और करुणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार