बरहट सिविक एक्सशन प्रोग्राम के तहत गुरुवार को सीआरपीएफ 215 बटालियन के कमांडेंट जोगेन्द्र सिंह मौर्य के नेतृत्व में प्रखंड के तमकुलिया गांव में जरूरतमंद लोगों के बीच साड़ी, कंबल,रेडियो सेट,मिठाई और छोटे बच्चों के बीच चॉकलेट सहित कई जरूरत की सामान का वितरण किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कमांडेंट जोगेंद्र सिंह मौर्य ने कहा कि सीआरपीएफ देश की सुरक्षा के साथ-साथ जवान ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब ग्रामीणों की भी हर तरह से मदद करते हैं।विभिन्न योजनाओं के तहत ग्रामीणों को घरेलू और उपयोग में आने वाले सामान सामान भी दिए जाते हैं।उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में वर्षों से ग्रामीणों को जागरूक कर देश प्रेम की भावना उनके अंदर जगाई जा रही।मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी ललन कुमार, उप कमांडेंट विजेंद्र कुमार मीणा, सीआरपीएफ के चिकित्सक डा.सुभाष कुमार सुमन,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.सुशील कुमार,डा.बीरेंद्र कुमार शर्मा,थानाध्यक्ष चित्तरंजन कुमार सहित 215 बटालियन सीआरपीएफ के अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित थे।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट
तमकुलिया में सिविक एक्सशन प्रोग्राम सीआरपीएफ ने ग्रामीणों को वितरण किया जरूरत की समान
