जमुई/झाझा, कोरोना वैश्विक महामारी मे दवा की कालाबाजारी की रोकथाम के साथ दुकान मे सभी तरह की दवा उपलब्ध, ग्राहको को बिल भुगतान सहित अन्य कई चीजो को लेकर गुरूवार को जमुई वरीय पदाधिकारी के द्वारा गठित औषधी निरीक्षक टीम ग्रामीण क्षेत्रों में पहुॅचकर दवा दुकानो का निरीक्षण किया . प्रखंड क्षेत्र के रजला गांव में स्थित दवा दुकान मे पहुॅचकर औषधी निरीक्षक टीम के द्वारा दुकानो मे सभी तरह की दवा की उपलब्ध का लिस्ट, वर्तमान समय मे कौन सी दवा कितने मे बेची जा रही है. कौन कौन सा दवा नही है आदि तरह की जानकारी दवा दुकानो से ली. निरीक्षक करने पहुॅचे औषधी निरीक्षक पदाधिकारी के के शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय मे आवश्यक दवा जिस दुकान मे नही है वह दवा उपलब्ध रखने का निर्देश दवा दुकानदारो को दिया गया है .
इसके अलावे दुकानदारो को साफ तौर पर निर्देश दिया गया कि दवा का बिल ग्राहको को अवश्य दे . अगर दुबारा जाॅच के क्रम मे दवा दुकान मे बिल अगर कटा नही होगा वैसे दुकानो पर कारवाई की जायेगी. साथ ही साथ उन्होने ग्राहको से अपील किया कि दवा खरीदने के बाद ग्राहक बिल जरूर ले ताकि काला बाजारी की रोकथाम हो सके. अगर कोई दुकानदार बिल नही देता है तो तुरंत इस बात की जानकारी औषधी निरीक्षक विभाग को सूचना ताकि वैसे दुकानदारो पर कारवाई की जा सके. मौके पर अस्टिेंड ड्रग कंट्रोलर उदयशंकर मौजूद थे.
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट