चकाई, जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल के निर्देश पर होली पर्व शांतिपूर्ण माहौल में सपन्न कराने हेतु अवैध देशी-विदेशी शराब एवं पियक्कड़ के विरुद्ध चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है.इसी दौरान शुक्रवार को चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के नेतृत्व में चंद्रमंडीह पुलिस ने बटिया जंगल एवं माधोपुर बाज़ार के दो अलग-अलग जगहों से विदेशी शराब के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस सम्बंध में चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया की पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर चंद्रमंडीह पुलिस द्वारा विशेष रूप से झारखंड-बिहार बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चला रही है. इसी दौरान शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली की झारखंड के देवघर जिला से बाइक से अवैध विदेशी शराब लेकर दो व्यक्ति बेगूसराय जा रहा है. सूचना के बाद सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चकाई-जमुई मुख्य मार्ग स्थित चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के चिरेन पुल के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा गया .इसी दौरान बाइक संख्या-बीआर 09एजी 3488 को रोककर तलाशी ली गई तो बाइक सवार युवकों के पास से 16 बोतल कुल-12 लीटर में विदेशी शराब बरामद की गई.
जिसके बाद बाइक सवार शराब तस्कर बेगूसराय जिला के गरहढा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठकुरीचक गांव निवासी नितिन कुमार,पिता-रामदेव शर्मा और आदित्य कुमार,पिता-रामविलास महतो को गिरफ्तार कर लिया गया.वही गिरफ्तार तस्करों पर मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.वही शुक्रवार की शाम को चंद्रमंडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए माधोपुर बाज़ार में उमेश पासवान,पिता-भोला पासवान के गुमटी से 375ml का 5 पीस सिग्नेचर विदेशी शराब एवं 375ml का 7 पीस इम्पेरीयल ब्लू शराब कुल-4500ml विदेशी शराब के साथ उमेश पासवान को गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार व्यक्ति को चंद्रमंडीह थाना लाया गया है.वही गिरफ्तार तस्करों पर मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
कहते है जमुई पुलिस अधीक्षक
इस सम्बंध में जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल ने कहा की जिले के सभी थाना प्रभारियों को होली पर्व को लेकर शराब के विरुद्ध लगातर कार्रवाई करने एवं असामाजिक और शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है.वहीं,आपराधिक गतिविधि में संलिप्त फरार आरोपितों को अभियान चलाकर गिरफ्तार करने के साथ-साथ सड़क पर हुड़दंग करने वालों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया.
देखिए वीडियो,jamui, किसान आंदोलन के समर्थन एवं पुलिस अधिनियम 2021 के विरोध में महागठबंधन का चक्का जाम
क्या कहते है चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष
इस सम्बंध में चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा की पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर झारखंड बॉर्डर पर पुलिस की विशेष नज़र है.देवघर से शराब लेकर आने-जाने वालों पर नज़र रख कर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
होली को लेकर शराब तस्करों की बढ़ी सक्रियता
होली का त्योहार नजदीक आते ही शराब तस्करों की सक्रियता बढ़ गई है.बिहार के जमुई जिला पुलिस झारखंड की सीमा से शराब की खेप पहुंचने की आशंका को देखते हुए जमुई उत्पाद विभाग,रेल व जमुई जिला पुलिस खास सतर्कता बरत रही है.तस्करी के शराब भंडारण को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा संवेदनशील चिन्हित करते हुए सादे लिबास में उत्पाद विभाग एवं जिला पुलिस की विशेष छापामारी दल द्वारा नजर रख रही है.वही जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल के निर्देश पर चकाई एवं चंद्रमंडीह पुलिस अपने-अपने बॉर्डर एरिया पर विशेष नज़र रख कर वाहन जांच अभियान चला रही है.वही जमुई जिला के चकाई पुलिस अपने सीमा क्षेत्र गिरिडीह एवं चंद्रमंडीह पुलिस अपने सीमा क्षेत्र देवघर चेक पोस्ट पर सतर्कता बरत रही है.वही झारखंड के गिरिडीह एवं देवघर शराब तस्करों का ट्रांजिट रूट माना जाता है.वही जमुई पुलिस की सीमा पर बनाए गए चेकपोस्ट पर विशेष रूप से चौकसी बरती जा रही है.
देखिए वीडियो,JAMUI, विभाग द्वारा पकड़े गए विदेशी एवं देसी शराब को पुलिस लाइन में किया गया नष्ट
चंद्रमंडीह पुलिस द्वारा जनवरी से मार्च तक की गयी शराब के विरुद्ध करवाई
चंद्रमंडीह पुलिस द्वारा वर्ष 2021 के जनवरी से लेकर मार्च तक की गई कार्रवाई में तीन महीने में 20 लोगो को देशी-विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि दर्जनों पियक्कड़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.बीते 2 जनवरी 2021 को चंद्रमंडीह पुलिस ने वाहन जांच अभियान में चकाई-देवघर मुख्य मार्ग के सुरों लाइन होटल के समीप से बेगूसराय जिला के कपसिया निवासी मुन्ना सिंह,विक्रम सिंह एवं अभिनव सिंह को शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.वही 3 जनवरी 2021 को चकाई-देवघर मुख्य मार्ग के असहाना गैस गोदाम के समीप से 337 लीटर विदेशी शराब के साथ बेगूसराय एवं मोकामा जिला के तीन महिला एवं एक पुरूष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.जबकि 8 जनवरी 2021 को चंद्रमंडीह इलाके के चोफला गांव के समीप ऑटो से शराब ले जा रहे महिला एवं पुरुष सहित कुल 9 लोगो को 58.5 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया था.
देखिए वीडियो,Jamui, 75 लोगों पर किया गया 107 की करवाई, जमुई सदर थाना में होली त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक
28 फरवरी 2021 को चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के नोनियातरी गांव निवासी रामेश्वर पुजहर को 10 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया था.7 मार्च 2021 को चंद्रमंडीह पुलिस ने धावाटांड़ गांव के समीप से चरघरा गांव निवासी तेज हजाम एवं होरिल चौधरी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया था.जबकि 13 मार्च 2021 को चकाई-जमुई मुख्य मार्ग के बटिया घाटी के पटना मोड़ के समीप शराब के नशे में लखीसराय जिला निवासी सन्नी कुमार एवं सौरव कुमार को गिरफ्तार किया था.वही 22 मार्च 2021 को चकाई-देवघर मुख्य मार्ग के गंगटी के समीप बेगूसराय जिला निवासी रवींद्र कुमार यादव को शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
बिधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट