सिंकदरा,शनिवार कि सुबह पुरानी चौक के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी दुर्घटना की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जमुई की ओर से आ रही एक ट्रक एवं जमुई की ओर जा रही है ट्रक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक ट्रक के परखच्चे उड़ गए वह दूसरी ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया . दोनों ट्रकों की भिड़ंत में जमुई की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो ने भी ट्रक के पीछे से टक्कर मार दी. स्कार्पियो तेज रफ्तार से जा रही थी. स्कार्पियो चालक रफ्तार पर कंट्रोल नहीं कर पाया और गाड़ी ट्रक के पीछे जा टकराईं इस घटना में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए एवं स्कॉर्पियो के चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
जमीन के लिए भतीजा बना चाचा की जान का दुश्मन पीट-पीटकर उतारा मौत की घाट
वही भिड़ंत दोनों ट्रक में एक ट्रक का चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया. वहीं दूसरी ट्रक के ड्राइवर भी गाड़ी छोड़ मौके पर से फरार हो गया. बता दे कि स्कॉर्पियो चकाई से सिकंदरा होते पटना जा रहा था. जिस पर कई लोग सवार थे इस घटना में स्कार्पियो चालक बटिया निवासी महेन्द्र यादव का पुत्र कपिलदेव यादव घायल हो गए एवं स्कोर्पियो पर सभी सवार व्यक्ति बाल-बाल बच गए.
सिकंदरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट