झाझा, दो रेल कर्मचारियों के रेलवे सरकारी क्वार्टर से चोरों ने बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है. एक चोर को रेल कर्मचारी द्वारा चोरी के सामान के साथ रात में ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. बीती रात चोरों ने रेलवे मेमू कार शेड झाझा में पदस्थापित रजनीश कुमार और अरुण प्रसाद के घर पर चोरी कर नगद रुपया, गैस सिलेंडर, साउंड बॉक्स, गुल्लक में रखा पैसा समेत दोनों कर्मचारियों को ड्यूटी के लिए मिला सरकारी बैग समेत एक मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
रेल कर्मचारी रजनीश कुमार ने बताया है कि बीती रात मेरी ड्यूटी 12:00 बजे से सुबह 8:00 बजे की थी. क्योंकि मेरे आवास में पहले भी चोरी हो चुकी है इसीलिए रात्रि 3:00 बजे अपने कार्यस्थल से अपने आवास पर आया. क्वार्टर का ताला खोलने के बाद अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. हमने पाया कि हमारे क्वार्टर से चोरों ने पर्स में रखा हुआ पैसा, गुल्लक, इंडक्शन चूल्हा, ड्यूटी के लिए मिला सरकारी बैग आदि अन्य सामान कि चोरों ने चोरी कर लिया था. फिर उसके बाद क्वाटर के बाहर रास्ते की ओर निकल कर इधर उधर देखा. उसी दौरान इंडियन इंस्टिट्यूट के पास दो लड़का कुछ सामान ले जाते हुए दिखा. जिस पर मुझे शक हुआ. पास जाकर देखा तो उसके पास मेरा सामान था. फिर एक लड़के के साथ मेरी हाथापाई हुई. हाथापाई के क्रम में मैंने एक लड़के को पकड़ लिया.जबकि दूसरा लड़का भागने में कामयाब हो हुआ. उसके बाद मेरे द्वारा थाने से संपर्क कर उस लड़के को पुलिस के हवाले कर दिया.
वही चोरों ने दूसरे रेल कर्मचारी अरुण प्रसाद के घर से दो गैस सिलेंडर, एक साउंड बॉक्स, रेलवे द्वारा मिला हुआ ड्यूटी बैग जिसमें लगभग ₹5000 नगद समेत एक मोटरसाइकिल की चोरी उक्त तीनों चोरों द्वारा की गई है. दोनों कर्मचारियों ने चोरी की घटना की शिकायत झाझा थाना में लिखित रूप से की है.पकड़े गए चोर खलासी मोहल्ला निवासी अमन कुमार ने स्थानीय लोगों के पूछताछ के क्रम में बताया कि उसके साथ दानिश पिता सरवर खान निवासी खलासी मोहल्ला और उसका एक दोस्त मेरे साथ चोरी की घटना में शामिल था. वहीं स्थानीय लोगों ने पकड़े गए चोर की जमकर पिटाई भी की है.
आपको बता दें कि बीती रात ही झाझा थाना क्षेत्र के रिटायर्ड कॉलोनी में तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी महेंद्र पासवान के घर पर चोरी के नियत से घुसकर उसके ऊपर बम फेंक कर फरार हो गया था.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट