चकाई प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को गणेश जी की पूजा काफी धूमधाम से किया गया. इस मौके पर गणपति बप्पा मोरिया की जयकारा से इलाका गुंजायमान रहा . इस मौके पर चकाई बाजार स्थित सरकारी बस स्टैंड में स्थानीय युवाओं द्वारा गणेश भगवान का प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना किया गया. पूजा के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.पूजा समिति के युवाओं ने बताया कि उन लोग द्वारा कई वर्षों से गणेश जी का प्रतिमा स्थापित किया जा रहा है.
पूजा के दूसरे दिन खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण सैकड़ो लोगो के बीच किया गया. इसके साथ ही प्रखंड के अन्य जगहो पर भी भगवान गणेश की धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई.इस मौके पर भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया. जिसका लोगों ने आनंद उठाया.गणेश वंदना, भक्ति गीतों और भजन-कीर्तन से पूरा इलाका गुंजायमान रहा.मौके पर पूजा समिति के चंदन केशरी, शिबू वर्णवाल,घनश्याम केशरी,आकाश केशरी,मनीष कुमार जॉनी, गौतम साह,विकास गुप्ता, सौरभ साह, मोनू साह सहित कई युवा मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट