🔴 गिरफ्तार नक्सली मृतक नक्सली सिद्धू कोड़ा का था सहयोगी
🔴 गिरफ्तार नक्सली के तार बड़े-बड़े नक्सलियों के साथ है जुड़े,पुलिस खंगाल रही डाटा
चकाई/जमुई-जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के अतिनक्सल प्रभावित पंचायत बरमोरिया के हसींकोल से एक हार्डकोर नक्सली को चकाई पुलिस एवं चकाई सीआरपीएफ 215 बटालियन के संयुक्त अभियान के दौरान उसके घर से गिरफ्तार किया गया.जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल के निर्देश पर नक्सलियों एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे नक्सल अभियान में एएसपी अभियान सुधांशू कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस एवं अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मृतक नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा का खास सहयोगी रहा छोटेलाल हांसदा को पुलिस ने चकाई इलाके से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
गिरफ्तार नक्सली छोटेलाल पर चकाई थाना में कांड संख्या 91/18 धारा-U/S 16/17/18/19/20/21/22 UAP एक्ट दर्ज था.बताया जाता है वर्ष 2018 में चकाई पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की नक्सली संगठन द्वारा भेलवाघाटी के ग्रामीण सफीद अंसारी,पिता-सलामत मियां,साकिन-रमनीटाँड़,थाना-भेलवाघाटी एवं इम्तियाज अंसारी,साकिन-पुराहराटाँड़,थाना-चरकापत्थर,जिला-जमुई के द्वारा बंगाल के कलकत्ता से नक्सली बर्दी एवं अन्य आपत्तिजनक सामान मंगवाकर नेहालडीह में रखा हुआ है.सूचना मिलते ही चकाई पुलिस झारखंड के भेलवाघाटी पुलिस एवं सीआरपीएफ की मदद से उस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था.सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को चकाई थाना इलाके के नेहालडीह गांव निवासी पूरन टुडू के खपरेल के मकान से तीन बोरा नक्सली वर्दी सहित अन्य सामान बरामद की गई थी.इस मामले में चकाई थाना में कांड संख्या 91/18 दर्ज कर हार्डकोर नक्सली कमाण्डर सिद्धू कोड़ा,सफिद अंसारी,इम्तियाज अंसारी,तालों मरांडी एवं छोटेलाल हांसदा सहित अन्य प्रतिबंधित नक्सलियों पर एफआईआर दर्ज की गई थी.नक्सलियों संगठन इन सामानों को क्षेत्र में आतंक फैलाने एवं आम जन को क्षति पहुंचाने हेतु सामनों को रखा हुआ था.
जमुई पुलिस अर्द्धसैनिक बलों की मदद से नक्सलियों एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है,गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ जारी है
जमुई एसपी प्रमोद मंडल
जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर अभियान एएसपी सुधांशू कुमार के नेतृत्व में संयुक्त रूप से काम्बिंग ऑपरेशन चलाकर चकाई के अति नक्सल प्रभावित बरमोरिया पंचायत के हँसीकोल जंगल स्थित उसके घर से दिन के लगभग दो बजे खदेड़ कर पकड़ा गया है.यह बराबर नक्सली वारदात में शामिल होता था तथा इसके तार बड़े नक्सली कमांडर से जुड़े हुए है.पकड़ा गया हार्ड कोर नक्सली सिद्धू कोड़ा ग्रुप का पूर्व सदस्य है.यह अपने अन्य साथियों के साथ हँसीकोल जंगल में बैठकर नक्सली घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था.इसके अन्य नक्सली साथी पुलिस की भनक मिलते ही फरार हो गये.पुलिस उक्त नक्सली से पूछताछ कर रही है.इस अभियान एसएसपी अभियान सुधांशू कुमार,चकाई इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजीव तिवारी,चकाई सीआरपीएफ 215 बटालियन के सहायक कमांडेंट अविनाश कुमार,एसटीएफ झाझा के जवान शामिल थे.
बिधुरंजन उपाध्याय की रिपोर्ट