सोनो, चरकापत्थर थाना के थानाध्यक्ष राजाराम कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जमुई पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कारवाई करते हुए लगातार नक्सलियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान,चरका पत्थर थाना की पुलिस व एसएसबी बटालियन के द्वारा नक्सली नरेश यादव को बुधवार की रात्रि में विशनपुर गांव से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सली नरेश यादव पिता स्वर्गीय धरम यादव के विरुद्ध खैरा थाना कांड संख्या 131/12 दिनांक 20,09,2012 धारा 147, 148, 149, 353, 307, 302, आईसीपी एक्ट 26 आर्म्स ऐक्ट 3/4/विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 16 ,17, 18, 19 ,20, 21,22, यूएपी एक्ट का अभियुक्त था.
गिरफ्तार नक्सली नरेश यादव द्वारा लेवी मांगने तथा नक्सलियों को खाना राशन सामग्री उनके जरूरतमंद सामानों को पहुंचाने का भी काम किया करता था. चरका पत्थर थानाध्यक्ष राजाराम कुमार शर्मा ने कहा कि उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर खैरा थाना लें गई है, उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. इससे पहले भी कई मामले में जेल जा चुका है.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट