लक्ष्मीपुर प्रखण्ड अंतर्गत नजारी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कल्पना कुमारी हेम्ब्रम का नामांकन समीक्षा के दौरान प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डा प्रभात रंजन द्वारा शनिवार 08 अक्टूबर को रद्द कर दिया गया.जिसका मुखिया प्रत्याशी कल्पना कुमारी हेम्ब्रम ने समीक्षा हाॅल में जमकर किया विरोध.
वहीँ प्रखण्ड निवार्ची पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डा प्रभात रंजन ने बताया है कि मुखिया प्रत्याशी कल्पना कुमारी हेम्ब्रम का जाति प्रमाण पत्र अंचल कार्यालय लक्ष्मीपुर से 01 अक्टूबर को निर्गत किया गया था. जिसे अंचल अधिकारी सदानंद वर्णवाल ने 07 अक्टूबर को निरस्त कर दिया है. इस प्रकार ये सामान्य कैटेगरी की उम्मीदवार हो गई. जबकि नजारी पंचायत अनुसुचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इसलिए नजारी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कल्पना कुमारी हेम्ब्रम का नामांकन रद्द किया जाता है.
वहीं इस संबंध में मुखिया प्रत्याशी कल्पना कुमारी हेम्ब्रम ने बताया कि नजारी पंचायत के निवर्तमान मुखिया पार्वती देवी के इशारे पर, मोटी रकम लेकर साजिश के तहत बीडीओ, सीओ मिलकर मेरे नामांकन पत्र को रद्द किया है. वहीं के समर्थकों द्वारा जमुई मुंगेर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया था. रोड जाम की सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारियों को रोड से हटाकर जाम को खत्म करा दिया गया.
सुनील कुमार की रिपोर्ट