चकाई/जमुई, प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में गुरुवार को नवपदस्थापित बीडीओ दुर्गाशंकर का स्वागत किया गया. वहीं निवर्तमान बीडीओ सुनील कुमार चांद को विदाई दी गई. विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लेते हुए विधान पार्षद संजय प्रसाद ने कहा कि सुनील कुमार चांद ने अपने 3 साल के कार्यकाल में चकाई में विकास योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचाने का जो प्रयास किया वह काबिले तारीफ है. उन्होंने हमेशा सर्व सुलभ होकर आम जनता की समस्याओं को सुना ऐसे पदाधिकारी कम ही देखे जाते हैं.उन्होंने नव पदस्थापित बीडीओ दुर्गाशंकर को भी चकाई के पिछड़े और वंचित इलाके के लोगों के लिए मिलजुल कर काम करने का आह्वान किया.
राजद नेता विजय शंकर यादव ने सुनील कुमार चांद को एक तेजतर्रार कुशल पदाधिकारी बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में चकाई में जनसेवा कर जो ख्याति और प्रतिष्ठा अर्जित कि वह कम ही पदाधिकारियों को नसीब होती है.उन्होंने कहा कि नए बीडीओ भी काफी सुलझे हुए हैं.उनके नेतृत्व में चकाई विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा.
निवर्तमान वीडियो सुनील कुमार चांद ने कहा कि उन्होंने चकाई में एक लंबा समय तय किया और सरकार की विकास योजनाओं को पंचायतों और सुदूरवर्ती इलाकों तक पहुंचाने का काम किया. इसमें यहां के लोगों का भरपूर सहयोग मिला. यहां के लोगों ने जो सम्मान और शोहरत दिया उसे आजीवन भुला नहीं पाएंगे. चकाई के विकास के लिए वे आगे भी यहां के लोगों से जुड़े रहेंगे.
नवपदस्थापित बीडीओ दुर्गाशंकर ने कहा कि चकाई के लोगों का विकास करना और सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसमें यहां के जनप्रतिनिधियों, आम लोगों एवं समाजसेवियों का सहयोग आवश्यक है्. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री सूली राय ने की, जबकि संचालन कार्यपालक सहायक राजीव कुमार सिन्हा ने किया. इस अवसर पर प्रमुख हेमा देवी,प्रमुख प्रतिनिधि मोती पासवान, मुखिया राजेंद्र यादव, कार्तिक पासवान, कालेश्वर यादव, अनिल साह, शिव शंकर वर्मा, संतोष यादव, श्यामसुंदर राय आदि मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
नव पदस्थापित बीडीओ का स्वागत, निवर्तमान को दी विदाई
