जमुई, खैरा प्रखंड के नरियाना गांव में युवा कार्य्रकम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे नेहरू युवा केन्द्र, जमुई के द्वारा भारत के वीर सपूत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया.कार्यक्रम का आयोजन यंग स्टार विक्रम क्लब नरियाना की ओर से किया गया.उक्त कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लखीसराय के चिकित्सा पदाधिकारी संदीप गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर तथा माल्यार्पण कर किया साथ ही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेताजी के पराक्रम ही इतना मजबूत था कि उनके सामने अंग्रेजों का जीना मुहाल हो गया. उन्होंने आजद हिन्द फौज की स्थापना कर अंग्रेजों से उन्हीं की भाषा में जवाब देने का कार्य किया.
CSP संचालक लूट के मामले में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया 5 अपराधी गिरफ्तार,लुटे हुए पैसे हुआ बरामद
कार्यक्रम में शामिल नेहरू युवा के लेखापाल वाहिद हुसैन ने युवाओं को कहा कि नेताजी ने हमेशा भारत के लिए आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई है. उन्होंने अपना जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया इसलिए नेहरू युवा केन्द्र ने उनके जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के रूप मे मनाने का निर्णय लिया है. वहीं खैरा के राष्ट्रीय युवा कोर मनोज कुमार ने सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर युवाओं को उनके आदर्शों पर ध्यान देकर उनकी जीवनी से सकारात्मकता पर ध्यान देना सीखे.वहीं जिला सलाहकार समिति के सदस्य सह राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जमुई रोहित सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी भारत के अग्रणी स्वतंत्रता सेनानियों में आते हैं. अगर उनकी अकस्मात मृत्यु नहीं होती तो भारत को आजादी और पहले मिल गयी होती. कार्यक्रम में क्लब के सचिव राकेश गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता सहित सैंकड़ो युवा उपस्थित थे.
मुकेश कुमार पासवान की रिपोर्ट