🔴प्रेम प्रसंग को लेकर मृतक विकास भी कर देना चाहता था पत्नी की हत्या
🔴 पत्नी ने हत्या के दो दिन पहले ही रचि थी,पति की हत्या की साजिश
जमुई, चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सांपों गांव में बीते 22 दिसंबर को विकास कुमार उर्फ विककी का शव पुलिस ने बरामद किया था. जिसमें हत्या का मुख्य कारण पत्नी का प्रेम प्रसंग मायके के युवक के साथ था. इस मामले में ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर मृतक विकास की पत्नी काजल कुमारी पर जानलेवा हमला कर दिया था. पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ से काजल कुमारी को सुरक्षित निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया था.
अब इस मामले में पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है.
काजल कुमारी के इलाज के बाद चन्द्रदीप थाना के पुलिस द्वारा 23 दिसंबर को काजल कुमारी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. पूछताछ के दौरान काजल कुमारी ने विकास कुमार हत्याकांड मामले में दो मुख्य आरोपी रंजन यादव पिता नरेश यादव एवं लड्डू यादव पिता स्वार्थ यादव दोनो निवासी एकसारी बीघा थाना जिला शेखपुरा का नाम बताया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 दिसंबर को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल द्वारा दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान अभियुक्त रंजन यादव द्वारा बताया गया कि हत्या की साजिश हत्या कांड के दो दिन पूर्व रची गयी थी. साथ ही हत्या का वजह बताया गया कि मृतक विकाश कुमार अपनी पत्नी काजल कुमारी की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर पहले ही कर देना चाहता था. हत्या करने के नियत से विकाश कुमार के द्वारा पूर्व में भी अपनी पत्नी काजल कुमारी का दो बार गला दबा चूका था. इन सारी घटनाओं से उबकर मृतक की पत्नी काजल कुमारी अपने प्रेमी के सहयोग से साजिश रचकर अपने पति विकाश कुमार की हत्या करा दी.
इस हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के छापेमारी दल में पु०अ०नि० आशीष कुमार, थानाध्यक्ष चन्द्रदीप थाना, पु०अ०नि० थॉमस किण्डो, चन्द्रदीप थाना, चन्द्रदीप थाना के पुलिस बल शामिल थे.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट