झाझा,जमुई पत्रकार संघ प्रखंड ईकाई झाझा की ओर से शनिवार को पिपराडीह स्थित धर्मशाला मे शोकसभा आयोजित कर सिमुलतला के दैनिक अखबार के पत्रकार गोकुल कुमार की हुई हत्या पर निंदा जताते हुये दो मिनट का मौन रख श्रद्धाजंलि अर्पित किया गया। बैठक की अध्यक्षता अरूण बोहरा ने किया। मौके पर मौजूद संजय बरनवाल, अमित कुमार, शंकर सिंह, रितांबर सिंह, सत्यम कुमार, राकेश कुमार, कुमार हर्ष, देवेंद्र कुमार, सोनू कुमार, गौतम पटेल, ब्रह्मदेव यादव उपस्थित होकर इस घटना पर निंदा जताते हुये जिलाधिकारी जमुई से पाॅच सूत्री मांगो को रखने का काम किया। जिसमे घटना मे बाकि बचे अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी कर गिरफ्तार सभी अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चलाया जाये। मृत पत्रकार के संतान को सिमुलतला आवासीय विद्यालय मे या फिर किसी अच्छे विद्यालय मे नामांकन करवाया जाये,मृतक पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी एवं 50 लाख रूपये की सहयोग राशि दिया जाये,पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाये, ताकि सुरक्षित रहकर पत्रकार समाचार संकलन कर सके। पत्रकार संघ के सदस्यो ने अपनी मांगो का ज्ञापन बीडीओ दीपेश कुमार को सौंपा।
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट