जमुई जिला के संगथू पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र मंडल उर्फ पप्पू मंडल के उपर जमुई पुलिस ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सुरेंद्र मंडल उर्फ पप्पू मंडल जमुई थाना कांड संख्या 30 / 22 एवं अन्य मामलों में पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर पप्पू मंडल के आवास पर घेराबंदी कर छापेमारी करने पहुंची थी। छापेमारी के दौरान मौका देखकर घर के छत से चार आदमी कूदकर पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया जबकि एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पूछ ताछ करने पर अपना नाम नितीश कुमार पिता धीरज कुमार निवासी-कन्हैयपुर थाना-मोकामा जिला-पटना बताया। पकड़ाये नितीश कुमार के समक्ष पुलिस द्वारा घर का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में घर के अंदर से बरामद में लगे टेबुल के नीचे बने तहखाना से 2 देशी कट्टा बरामद हुआ।
जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि जब मौके पर मौजूद घर के सदस्यों से पूछताछ की गई तो पता चला कि घर की छत से कूदकर भागने वाले 4 व्यक्तियों में पप्पू यादव भी था। पप्पू यादव किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाने के लिए चारों आदमियों को अपने घर बुलाया था। पप्पू मंडल के द्वारा ही दो देसी कट्टा छुपा कर तहखाने में रखा गया था। अभियुक्त नितीश कुमार अपना अपराध स्वीकार किये है, जिसे इस कांड में गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष बचे अभियुक्त (नाम गुप्त रखा गया) के विरूद्ध छापेमारी जारी हैं उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापेमारी दल में जमुई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी , खैरा थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान, मलयपुर थाना अध्यक्ष राज्यवर्धन कुमार, एवं सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे। टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
वही जमुई पुलिस ने एक दूसरे मामले में संदेह के आधार पर तलाशी के दौरान एक युवक के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद किया है। युवक की पहचान मोहन मॉझी पिता लालो मॉझी ग्राम -बरूअटा के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी युवक मोहन मांझी को पुलिस ने अवैध अग्नयास्त्र रखने के आरोप में विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट