लखीसराय, जन अधिकार पार्टी (लो) की केंद्रीय कोर कमिटि के निर्णय के मुताबिक़ प्रदेश अध्यक्ष श्री राघवेंद्र सिंह कुशवाहा के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष भाई अनिल यादव की अगुआई में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले के शहीद द्वार पर पप्पू यादव की रिहाई सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रत्रकार से वार्ता करते हुए प्रदेश सचिव रंजय सिह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव की रिहाई को लेकर सरकार पर हमला करते हुए सरकार को चेतावनी दी है, कि सरकार अभिलंब पप्पू यादव की रिहाई करें नहीं तो हम लोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को जारी रखेंगे.सरकार अपना नाकामी को छुपाने के लिए पप्पू यादव को 32साल पुराना केस में फर्जी तरीके से उनको जेल भेजने का काम किया.ताकी पप्पू यादव जनता के नजरो से दुर हो जाए. पप्पू यादव जी जो कर रहे थे वो सरकार को रास नही आया और सरकार ने फर्जी तरीके से उनको जेल भेजने का काम किया . जिला अध्यक्ष भाई अनिल यादव ने बिहार सरकार से अविलम्ब पाँच मुख्य मांगे की है जो सरकार तुरंत पुरा करे जब तक मांग पूरी नहीं होगी जब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
लखीसराय से चाँद किशोर यादव की रिपोर्ट