सोनो के परवाज स्पेशलिटी सेंटर की दूसरी शाखा लाइफ केयर सेंटर जो सोनो जमुई मुख्य मार्ग पर स्थित है. परवाज स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा सोनो क्षेत्र की जनता के लिए बेहद मामूली फीस पर इलाज किया जाता है. परवाज स्पेशलिटी सेंटर एक नई शाखा लाइफ केयर सेंटर खोला गया था. नई शाखा में दांत का इलाज के लिए अत्याधुनिक मशीन मंगाया गया है. जिसका आज विधिवत उद्घाटन पूजा अर्चना के साथ किया गया. अति आधुनिक मशीन लग जाने से सोनो क्षेत्र के दांत की रोगियों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होगा. अब क्षेत्र की जनता को दांत और मुख के इलाज के लिए जमुई, झाझा, पटना या फिर बड़े शहर नहीं जाना पड़ेगा.
अस्पताल के निदेशक डॉ एम एस परवाज ने बताया कि ये सोनो जैसे क्षेत्र की उपलब्धि है तथा इससे मरीजों को बहुत कम राशि में बेहतर इलाज कराना संभव हो गया है.आज जो भी मुख रोगी अपने इलाज के लिए जमुई और झाझा जाते थे.उनको अब इलाज के लिए सोनो छोड़कर कहीं नहीं जाना पड़ेगा. मौके पर दंत चिकित्सक डॉ धनराज सिंह ने बताया कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी की मैं जमुई से आकर सुदूर सोनो में, जो आज भी चिकित्सा के क्षेत्र से वंचित है. मैं यहां आकर सेवा दूं ये मेरे लिए गर्व की बात है.
जमुई टुडे न्यूज डेस्क