जमुई, जिला के गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत के बनाडीह गांव के वार्ड नंबर 7 में आज शाम अचानक शॉर्ट सर्किट लगने से जल नल योजना का पानी का टंकी धू धू कर जल उठा. टंकी में लगी आग की लपटें इतनी तेज थी की कई घंटों तक दोनों टंकी जलती रही. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो इस पानी की टंकी को दिन में दो बार भरा जाता है और इसका सप्लाई वार्ड नंबर 7 के कई घरों में होता है. लेकिन आज दोपहर में पानी की टंकी खाली हो गई थी और पानी की टंकी में लगे सेंसर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से दोनों टंकी जलकर खाक हो गया.
https://youtube.com/shorts/dAyKHEmg4DA?feature=share
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने के उद्देश्य से सभी पंचायत के गांव में पानी की टंकी सरकार द्वारा लगाया गया था. जल नल योजना में किए गए कार्यों को लेकर पूरे बिहार में इस योजना के ऊपर सवाल उठते रहे हैं. पानी की मीनार खड़ी करने में घोटाला से लेकर खराब गुणवत्ता की शिकायतें ग्रामीणों द्वारा लगातार किया जाता रहा है. ऐसे में पानी की टंकी में शार्ट सर्किट की वजह से टंकी में आग लगना कहीं ना कहीं निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठना लाजमी है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट