🔴जिला पटना लालगंज सेहरा पंचायत (पालीगंज प्रखंड) के पंचायत समिति बने गांव खपुरा के लिए मौत का कारण..!!
पटना, लालगंज सेहरा पंचायत का दुर्भाग्य ही कहें की उन्होंने वैसे पंचायत समिति का चुनाव किया जो आज उन्हें मौत की खाई तक पंहुचा दिये है. जानकारी के लिए बता दू पटना का पालीगंज प्रखंड आज विश्व महामारी कोरोना संक्रमण का हॉट स्पोर्ट बन चूका है. पालीगंज प्रखंड के अनगिनत लोग आज कोरोना बीमारी से जूझ रहे है, और उस कोरोना संक्रमित लोगों की सूची में लालगंज सेहरा गांव के पंचायत समिति भी है।
वर्तमान व्यवस्था इस कदर कमजोर हो चुका है की पंचायत समिति कोरोना पोजेटिव है, इसकी जानकारी होते हुए भी व्यवस्था इसे लेकर गंभीर नहीं हुई और पंचायत समिति को पता होने के बाद भी वो लगातार कई शादी, श्राद्ध, बैठक इत्यादि में शामिल होते रहे और जब उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी तब जाकर पालीगंज प्रखंड में मौजूद अधिकारी गंभीर हुए लेकिन सम्भवतः अब काफी देर हो चुकी है, फिर भी यहाँ की व्यवस्था जस की तस बनी हुई है..
जब से पंचायत समिति का रिपोर्ट पोजेटिव आने की सुचना ग्रामीणों को मिली है वो काफी डर के माहौल में जीने को मजबूर है पर व्यवस्था द्वारा अभी तक ग्रामीणों का जाँच तक नहीं किया गया है जो पंचायत समिति के संपर्क में थे और तो और कई लोग बीमार भी है फिर भी व्यवस्था जगने का नाम नहीं ले रही।
अब तो खपुरा गांव (लालगंज सेहरा पंचायत) के लोग ईश्वर के भरोसे अपनी जिंदगी जिंदगी जीने को मजबूर है.
(लालगंज सेहरा पंचायत से कुन्दन कुमार के साथ अलोक सिंह, सुमन सौरभ की रिपोर्ट)