सोनो, सशस्त्र सीमा बल चरकापत्थर के सहायक कमांडेंट श्री संतोष कुमार के नेतृत्व में थाना चरकापत्थर के थाना प्रभारी राजाराम शर्मा व पुलिस बल के साथ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें नक्सल कांड में वांछित अभियुक्त सुनील यादव, पिता – बासो यादव, ग्राम- चिल्काखाड़, थाना- चरकापत्थर को उसके ससुराल – बाड़ाबांध, थाना- खैरा (जमुई) से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार नक्सली थाना खैरा कांड संख्या-24/14 और थाना चरकापत्थर कांड संख्या- 117/20 का अभियुक्त था. विदित हो कि पिछले साल जून 2020 में बोंगी पंचायत, थाना- चकाई (जमुई) में जो तीन जेसीबी को जलाया गया था, उसमें यह शामिल होने की बात कबूल की है और साथ में नवादा के कादिरगंज से खैरा तक सड़क निर्माण करा रहे कंस्ट्रक्शन कंपनी से दिसंबर 2020 में 32.5 करोड़ रुपये की लेवी मांग करने की बात भी स्वीकार की है. गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध थाने में कांड संख्या 117/20 दिनांक 28/05/20 धारा 147, 148, 149, 341, 323 ,307, 504, के अलावे खैरा थाने में भी इसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हैं.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट